स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व वरिष्ठ पत्रकार शंकर गणपति कोंकणें की पत्नी कमला शंकर कोंकणें का कल निधन हो गया। 95 वर्षीय कमला शंकर लम्बे समय से बिमार चल रही थी। 30 वर्ष पूर्व पति की मृृत्यु के बाद वह अकेली ही रह रही थी। कोंकणें दम्पति को चार संताने हुयी जिनमें दो बेटे और दो बेटियाॅ हैं। दोनों बेटे मध्य प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारी हैं, उनका बड़ा बेटा एक दुर्घटना के कारण शारीरिक रूप से विकलांग हो गया हैं। जबकी दूसरा बेटा इन्हें इनके हालात पर छोड़ गया और फिर लौट कर इनकी सुध नही ली।