19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाड़ी वाले बाबा के दर्शन को पहुंच रहे हजारों, शरीर के हिस्सों पर देवी-देवताओं के दर्शन

संगम की रेती पर गाड़ी में ही तीन माह तक करेंगे साधना-अनुष्ठान

less than 1 minute read
Google source verification
kumbh 19

गाड़ी वाले बाबा के दर्शन को पहुंच रहे हजारों, शरीर के हिस्सों पर देवी-देवताओं के दर्शन

प्रयागराज. कुंभ में मध्य प्रदेश से नरसिंपुर से आए चंदनवाले बाबा गाड़ी पर ही साधना कर रहे हैं। ये बाबा माथे से लेकर शरीर पर चंदन से देवी-देवताओं की झलक उकेरी है। चंदन और गाड़ी वाले बाबा को लेकर लोगों में कौतूहल बना हुआ है।
संगम की रेती पर देश दुनिया से करोड़ लोग कुंभ मेले में आ रहे हैं। कुंभ मेले में सांस्कृतिक, आध्यात्मिक के साथ ही कई ऐसी त्याग और पुण्य देखन को मिल रहे हैं जिनकी काफी चर्चाएं हो रही हैं। साधु-संतों से लेकर प्रयागराज की खूबसूरती को देखने के लिए श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। भक्तों की भीड़ में लोगों का ध्यान एक बाबा खिंच रहे। मध्य प्रदेश के नरसिंगपुर के हरहर नर्मदे महंत शालिकराम कुंभ में तीन माह तक गाड़ी पर ही अनुष्ठान करेंगे। गाड़ी पर साधना से इन्हें गाड़ी वाला बाबा भी कहते हैं। बाबा शालिकराम की खासबात यह कि माथे से लेकर सीने और दोनों हाथ काली मां के साथ ही विभिन्न देवी देवताओं के चित्र बनाए हुए हैं। इसलिए चंदन वाले बाबा के नाम से भी प्रसिद्ध हैं। बाबा का दावा है कि वह करीब बीस साल से मचान और गाड़ी पर ही साधना कर रहे हैं।
पत्रिका से बातचीत में चंदन वाले बाबा दावा करते हैं कि ज्यादातर समय वह गाड़ी पर ही साधना करते हैं। उन्होंने कहा, मैं गाड़ी के ऊपर से ही भक्तों को आशीर्वाद देता हूं। वह लोगों के लिए 24 घंटे वह लोगों के लिए उपलब्ध रहते हैं, हर रोज करीब 3000 लोग उनके दर्शन के लिए आते हैं। उनका दावा है कि वह कुंभ के दौरान शाही स्नान के साधाना के दौरान जमीन पर पैर नहीं रखते हैं।