माफिया अतीक की गैंग में गैंगवार, अशरफ की बीवी का गुट अलग, अब कहां है शाइस्ता?
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद अब उसके करोड़ों के आर्थिक साम्राज्य पर कब्जे को लेकर जंग छिड़ने लगी है। अतीक अशरफ, उनके परिवार और गैंग सदस्यों की नामी-बेनामी संपत्तियों पर काबिज होने की जद्दोजहद से अतीक के आईएस-227 गैंग में दो फाड़ के हालात हैं। खासकर करोड़ों की जमीन, मकान जो पुलिस और किसी दूसरे निगाह में नहीं हैं उन्हें अपना बनाने को लेकर गैंगवार छिड़ने की नौबत है। यहां तक की अतीक गैंग के सक्रिय सदस्य जो जेलों में बंद हैं वहां से अपने गुर्गों को लेकर कब्जे की लड़ाई लड़ रहे हैं।