14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंगा-गोमती एक्सप्रेस के हो गए दो हिस्से, 70 किलोमीटर की स्पीड से ट्रेवल कर रहे थे यात्री

मंगलवार सुबह गंगा गोमती एक्सप्रेस के 9 डिब्बे ट्रेन से अलग हो गए। हालांकि समय रहते ट्रेन को रोक दिया गया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

less than 1 minute read
Google source verification
ganga_gomti_expres_1.jpg

लखनऊ जाने वाली गंगा-गोमती एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन मंगलवार सुबह प्रयागराज जिले के रामचौरा स्टेशन के पास बोगियों से अलग हो गया। जानकारी के मुताबिक घटना ट्रैन की कपलिंग के टूटने के कारण हुई।

करीब 200 मीटर आगे बढ़ने के बाद लोको पायलट ने ट्रेन इंजन रोक दिया। इसके बाद रेलवे गार्ड ने घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी। तकनीकी टीम की सलाह पर ओएचई लाइन की बिजली काट दी गई। रेलवे अधिकारियों ने कहा, "इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।"

गंगा-गोमती एक्सप्रेस के साथ हो जाता हादसा
ट्रेन सुबह करीब 5:45 बजे अत्रमपुर स्टेशन से चली और 70 किमी/घंटा की स्पीड से रामचौरा स्टेशन की ओर जा रही थी। तभी लोकोमोटिव के छोर से ट्रेन का दूसरा डिब्बा लाई ग्राम क्षेत्र के पास अलग हो गया। समय रहते ट्रेन को रोका गया और घटना का पता चलने के बाद ट्रेन के यात्रियों ने राहत की सांस ली। लगभग 1000 यात्रियों के साथ ट्रेन में 10 डिब्बे जुड़े हुए थे और 9 डिब्बे इस घटना में अलग हो गए थे।

लोको पायलट ने ट्रेन प्रेशर में अचानक गिरावट देखी और अलार्म बजा दिया। करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद ट्रेन को रोककर रिवर्स किया गया और डिब्बों को ट्रेन से जोड़ा गया।

ट्रेन को बाद में रामचौरा स्टेशन ले जाया गया और वहां मरम्मत के लिए रोका गया। सूत्रों के मुताबिक, उस समय रूट से गुजरने वाली अन्य ट्रेनों को वैकल्पिक रूटों पर तब तक डायवर्ट करना पड़ा जब तक ट्रेन में कोच दोबारा नहीं जोड़े नहीं गए।