
shivala
प्रयागराज | तीर्थराज प्रयाग में लगने वाले धार्मिक मेले की चर्चा हर तरफ हो रही है । संगम नगरी में आस्था, धर्म , संस्कार, संस्कृति और विशवास का यह सबसे बड़ा धार्मिक मेला होता है । संगम तट जहां करोड़ों की संख्या में लोग देश.विदेश के लोग आएंगे । संगम के आस -पास ऐसे कई मठ मंदिर हैं जिसकी अपनी पहचान और महत्ता दुनिया भर में विख्यात है । उन्ही आस्था के केन्द्रों में एक है गंगोली शिवाला है। जो प्रयागराज के झूंसी क्षेत्र में स्थित है। मंदिर के पुजारी की मानें तो यह मंदिर सैकड़ों वर्ष पूर्व आगरा के एक ब्राह्मण व्यापारी गंगा प्रसाद तिवारी के द्वारा बनवाया गया था । पुजारी के अनुसार यहां देश भर के लोग आते है ।वर्ष भर यहाँ आने वालों का ताँता लगा रहता है। जिनकी मनोकामनाएं पूरी होती है। यहाँ दर्शन करने जरुर आता है ।
वैसे तो प्रयागराज को तीर्थों का राजा कहा जाता है। यहां पर स्थित सभी धर्म स्थलों का अपना एक महत्व और पहचान है । संगम तट के इशान कोण पर स्थित गंगोली शिवालय अपने आप में एक अद्भुत दार्शनिक स्थल है। जहां पर भगवान भोलेनाथ क ज्योतिर्लिंग स्थापित है। मंदिर में आये भक्त ने बताया की वह गुजरात से आये है। वर्ष भर पहले माघ मेले यहाँ आये थे । दर्शन कर मन्नत मांगी थी, जिसके पूरी होने पर वह फिर पुरे परिवार के साथ आये है। जिसके दर्शन मात्र से ही तमाम कष्ट दूर हो जाते हैं।मंदिर में बैठे लोगो का कहना है कि गंगोली शिवालय में आने से एक अद्भुत सुख की अनुभूति होती है। यहाँ मन को बहुत शांति मिलती है । पुजारी ने बात करते हुए कहा की छुट्टी वाले दिन तमाम शहर के लोग यहाँ आते है ।पूरा दिन बैठ कर ध्यान पूजन करके जाते है। यहाँ भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने पर सभी कष्टों का निवारण हो जाता है । कुंभ मेले के मद्देनजर इस गंगोली शिवालय का भी जीर्णोद्धार हो रहा है ।जिसमें पेंटिंग की कलाकृतियों द्वारा सनातन धर्म एक बार फिर से दिखाने का प्रयास किया जा रहा है।
गंगोली शिवालय की विशेषता है की मंदिर के गर्भ गृह में अद्भुत शिव के दर्शन होते है। साथ ही मंदिर की दीवारों पर शिव पुराण में उल्लेखित मंत्रो को नक्काशी कर उकेरा गया है। मंदिर की कलाकृतियों में भगवान भोलेनाथ से संबंधित कई महत्वपूर्ण स्वरूप को दर्शाया गया है । जिसके दर्शन से यहां आने वाले दर्शनार्थियों को भगवान भोलेनाथ के बारे में शिव पुराण की सचित्र दर्शन होते है।गंगा किनारे स्थित इस गंगोली शिवालय को मेला प्रशासन भी अद्भुत रंग दे रहा है। मंदिर को सुंदर बनाने के लिए पेंट माई सिटी के तहत सुंदर बनाया जा रहा है ।
Published on:
29 Dec 2018 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
