
युवती के साथ रेप की घटना
प्रयागराज में कर्नलगंज इलाके की रहने वाली युवती बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। उसने अपने प्रेमी रोहित और मामा के दो लड़कों के खिलाफ रेप, गाली और जान से मारने की धमकी देने की कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि करीब एक साल पहले मामा के लड़के ने रोहित से दोस्ती कराई थी। दोनों में एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों आजाद पार्क घूमने भी जाते थे। 18 मई को रोहित उसे घुमाने आजाद पार्क ले गया था। वहीं झाड़ियों में मामा के लड़कों की मदद से रोहित ने उसके साथ गंदा काम किया।
उसका मोबाइल भी लेकर चले गए थे। जब उसने अपने परिजनों को बताया तो उसका मोबाइल लौटा दिया। परिवारिक दबाव में उसने पुलिस से शिकायत नहीं की थी। शुक्रवार को पीड़िता थाने पहुंची और आपबीती सुनाई। कर्नलगंज पुलिस ने छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया है। पुलिस ने उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।पुलिस ने आरोपियों के परिजनों को थाने बुलाकर पूछताछ कर रही जल्द ही आरोपी भी पकड़े जाएंगे। फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
Published on:
27 May 2023 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
