21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Allahabad news: डीजे के जेनरेटर में फंस कर चमड़ी के साथ सिर के उखड़े किशोरी के बाल,700 से अधिक लगे टांके

Allahabad news:डीजे पे डांस करते हुए हाई स्कूल की छात्रा का बाल जेनरेटर के पंखे में फसने से चमड़ी के साथ उसके सिर के पूरे बाल उखड़ गए। जिसके बाद छात्रा बेहोश होकर गिर पड़ती है।

less than 1 minute read
Google source verification
Allahabad news: डीजे के जेनरेटर में फंस कर चमड़ी के साथ सिर के उखड़े किशोरी के बाल,700 से अधिक लगे टांके

डीजे के साथ गांव के लोग

प्रयागराज के गंगापार इलाके के ढोकरी गांव में माता के मंदिर में एक धार्मिक आयोजन किया गया था।जिसमे डीजे के साथ गांव के लोग मिलकर निशान ले जाया जा रहा था। और माता के गानों पर डीजे की धुन पर नाच रहे थे। गांव के चौराहे पर डीजे को किनारे करके गाड़ियों को पास दिया जा रहा था। की तभी अचानक हाई स्कूल की छात्रा गूंजा का बाल जेनरेटर के पंखे में उलझ गया और देखते देखते गूंजा के सिर की चमड़ी समेत उसका पूरा बाल उखड़ गया। और गूंजा बेहोश होकर गिर पड़ी।

गूंजा के सिर से चमड़ी और बाल दोनो अलग देख कर गांव के लोगो में हड़बड़ी मच गई। गांव के लोगों ने तुरंत उसे उपचार के लिए हनुमान गंज के निजी अस्पताल में ले जाया गया था। जहां गूंजा का तीन घंटे का ऑपरेशन चला जिसमे गूंजा के सिर से चमड़ी को जोड़ने के लिए 700 से अधिक टांके लगे है। फिलहाल गूंजा आईसीयू में है।और डॉक्टरों का कहना है,की अभी दो से तीन हफ्ते लगेंगे गूंजा को नॉर्मल होने में अभी इन्फेक्शन के डर से डॉक्टर गूंजा को हॉस्पिटल में ही रखेंगे।