
डीजे के साथ गांव के लोग
प्रयागराज के गंगापार इलाके के ढोकरी गांव में माता के मंदिर में एक धार्मिक आयोजन किया गया था।जिसमे डीजे के साथ गांव के लोग मिलकर निशान ले जाया जा रहा था। और माता के गानों पर डीजे की धुन पर नाच रहे थे। गांव के चौराहे पर डीजे को किनारे करके गाड़ियों को पास दिया जा रहा था। की तभी अचानक हाई स्कूल की छात्रा गूंजा का बाल जेनरेटर के पंखे में उलझ गया और देखते देखते गूंजा के सिर की चमड़ी समेत उसका पूरा बाल उखड़ गया। और गूंजा बेहोश होकर गिर पड़ी।
गूंजा के सिर से चमड़ी और बाल दोनो अलग देख कर गांव के लोगो में हड़बड़ी मच गई। गांव के लोगों ने तुरंत उसे उपचार के लिए हनुमान गंज के निजी अस्पताल में ले जाया गया था। जहां गूंजा का तीन घंटे का ऑपरेशन चला जिसमे गूंजा के सिर से चमड़ी को जोड़ने के लिए 700 से अधिक टांके लगे है। फिलहाल गूंजा आईसीयू में है।और डॉक्टरों का कहना है,की अभी दो से तीन हफ्ते लगेंगे गूंजा को नॉर्मल होने में अभी इन्फेक्शन के डर से डॉक्टर गूंजा को हॉस्पिटल में ही रखेंगे।
Published on:
23 May 2023 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
