
DEMO PIC
प्रयागराज। शहर के करेली इलाके में हो रही शादी की दावत में देर रात हंगामा हो गया। मामला इतना बिगड़ा कि पुलिस को बुलाना पड़ा। धोखे का आरोप लगने के बाद दूल्हा अपनी दूल्हन को छोड़कर मौके से फरार हो गया। इन सबके बीच मामला इतना बिगड़ा कि कि दावते वलीमा में शामिल दूल्हे और दूल्हन के रिश्तेदार भी मौके से निकल लिए। अब पुलिस शिकायतकर्ता युवती की तहरीर लेकर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक करेली के अकबरपुर में एक मैरिज हाल में सोमवार को शादी की दावत चल रही थी जिसमें दूल्हा और दूल्हन दोनों पक्षों के लोग शामिल थे। इसी दौरान देर रात प्रयागराज के ही काला डांडा अकबरपुर की रहने वाली एक युवती पहुंची और आरोप लगाया कि जिस युवक की शादी की दावत हो रही है वह उसका प्रेमी है। उसका कहना था कि दोनों साथ रहते थे और दो साल से दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी थे। युवती ने बताया कि किसी काम से वह कुछ दिन पहले मीरजापुर चली गई थी। उसके जाने के बाद युवक ने धोखे से शादी कर ली। जैसे ही उसे जानकारी हुई वह सीधे लौटी और शादी की दावत में पहुंच गई।
दूसरी ओर, पहले तो दोनों पक्ष के लोगों ने युवती को समझाना चाहा लेकिन वह नहीं मानी। इस बीच पुलिस को सूचना दी गई। युवती को दूल्हे के सामने ले जाया जाने लगा तब तक दूल्हा बना मुटठीगंज निवासी शकील मौका देकखर वहां से भाग निकला था। शकील की शादी दो दिन पहले ही हुई थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह समझाबुझाकर युवती को अपने साथ थाने लेकर गई। वहां उससे तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू की। पुलिस दूल्हे को तलाश रही है और उसके परिजनों से पूछताछ कर रही है।
Published on:
30 Oct 2018 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
