
Indian Railways News: उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारी सर्वेश द्विवेदी 2009 बैच के आई.आर.एस.एस. अधिकारी हैं वर्तमान में उप सामग्री/ प्रबंधक यांत्रिक के पद पर प्रयागराज मुख्यालय में कार्यरत हैं।
ये था पूरा मामला
इन्होंने आयरन मैन गोवा 70.3 ट्रायथलॉन में भाग लिया इस अंतरराष्ट्रीय ट्रायथलॉन को बिना ब्रेक के 8:30 घंटे के भीतर पूरा करने वाली सबसे कठिन सहनशक्ति चुनौती में से एक माना जाता है इस प्रतियोगिता में 1.9 किलोमीटर की तैराकी, 90 किलोमीटर साइकलिंग कोर्स और 21.1 किलोमीटर रन कोर्स शामिल है प्रत्येक कोर्स का अपना-अपना कट ऑफ टाइम होता है यदि कोई आवंटित कट ऑफ समय की भीतर दिए गए कोर्स को पूरा नहीं करता तो वह प्रतिभागी को आयोग्य घोषित कर दिया जाता है उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारी सर्वेश ने पूरी दौड़ 6 घंटे 40 मिनट में पूरी कर यह मुकाम उन्होंने पहले ही प्रयास में हासिल किया दुनिया के लगभग 50 देशों के लगभग 1500 ट्राई एथलीटो ने इस आयोजन भाग लिया था। जिसमें सर्वेश ने 35–39 की आयु वर्ग में 30 वीं रैंक एवम ओवर ऑल 135 वीं रैंक हासिल की।
IRSS ऑफिसर सर्वेश द्विवेदी ने आज उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार से उनके कार्यालय में जाकर उपलब्धियां से अवगत कराया महाप्रबंधक ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया और बधाई देते हुए आगे बेहतर प्रदर्शन के लिए सराहना की।
Published on:
19 Oct 2023 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
