5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकुंभ की तैयारियों को जायजा लेने प्रयागराज रेलवे स्टेशन पहुंचे उत्तर मध्य रेलवे के जीएम

उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने प्रयागराज जंक्शन पर स्टेशन पुनर्विकास के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया है। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिएऔर कुंभ की तैयारियों का जायजा लिया।

2 min read
Google source verification
NCR GM Ashok Kumar Verma

NCR GM Ashok Kumar Verma

प्रयागराज जंक्शन स्टेशन के निरीक्षण में उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा के साथ मण्डल रेल प्रबन्धक प्रयागराज हिमांशु बडोनी, प्रयागराज जंक्शन के स्टेशन निदेशक वी के द्विवेदी और निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ मौजूद थे।

प्लेटफार्म संख्या 4/5 का कार्य का जायजा लिया

महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे अशोक कुमार वर्मा ने प्लेटफार्म संख्या 4/5 पर चल रहे विकास कार्य का जायजा लेते समय अधिकारियों को सभी निर्माण कार्यों में मानकों को विशेष रूप से ध्यान रखने के निर्देश दिए । इसी क्रम में स्टेशन पुनर्विकास के अंतर्गत प्रयागराज जंक्शन स्टेशन के सिविल लाइन साइड चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा स्टेशन पुनर्विकास के चल रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी महाप्रबंधक को दी गई।

यह भी पढ़ें: मथुरा में बीडीओ की दबंगई, बुजुर्ग दंपति के मकान पर जमाया कब्जा, दी अपहरण की धमकी

कुम्भ-2025 के मद्देनजर किया दौरा

अशोक कुमार वर्मा ने आगामी कुम्भ -2025 की तैयारी के परिप्रेक्ष्य में स्टेशन के सिटी साइड क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। कुंभ-2025 में भीड़ के प्रबंधन, टिकट वितरण, सुरक्षा इंतजाम जैसी व्यवस्थाएं कैसे कार्य करेंगी इस पर मंडल रेल प्रबंधक एवं उपस्थित अधिकारियों से चर्चा की।