25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

School Holiday: 18 सितंबर को इस जिले में स्कूल रहेंगे बंद, बीएसए ने दिया ये ऑर्डर

School Holiday: यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई क्षेत्र में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। इस बीच स्कूलों की भी छुट्टी कर दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
School holiday

School Holiday: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रही भारी बारिश के कारण बीएसए ने अवकाश की घोषणा कर दी है। कल यानी बुधवार को स्कूलों में अवकाश रहेगा।

खराब मौसम के कारण स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में स्कूलों के लिए छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। विशेष रूप से, प्रयागराज जिले के बीएसए ने एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है जिसमें घोषणा की गई है कि भारी बारिश के कारण निजी और सार्वजनिक दोनों शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। यह छुट्टी 18 सितंबर तक के लिए की गई है।

यह भी पढ़ें: यूपी में एक बार फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 3 IPS और 2 PPS अधिकारियों के ट्रांसफर

प्रयागराज में लगातार बारिश का सिलसिला देखने को मिल रहा है। अलसुबह शुरू हुई बारिश लगातार जारी है। इसके साथ ही गंगा नदी अपने पूरे उफान पर हैं। प्रयागराज के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं तो वहीं कई इलाकों का संपर्क टूट चुका है।

चेतावनी बिंदु को चुनौती देती हुई बह रहीं गंगा और यमुना ने कई गांवों के साथ ही प्रयागराज के शहरी इलाकों और कई मुहल्लों को भयानक रूप से चपेट में ले रखा है। शहरों की गलियों में अब नाव चलाने की नौबत आन पड़ी है।
इन्हीं सब के बीच हो रही भारी बारिश के बीच प्रयागराज के बीएसए ने 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी है।