इलाहाबाद. चैत्र पूर्णिमा हनुमान जयंती पर तीर्थराज प्रयाग के संगम तट पर स्थित बंधवा मंदिर में महाबली हनुमान की विशेष पूजा अर्चना की गई। मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। संगम तट का यह बड़े हनुमान जी का मंदिर दुनिया भर में हनुमान जी के परम सिद्ध पीठों मे शुमार है। कुम्भ नगरी में आज के दिन हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। संगम के रेती पर स्थित हनुमान मंदिर के मंहत आन्नद गिरी ने पत्रिका से मंदिर की 700 सौ वर्षो से हो रही पूजा अर्चना के विधि विधान को साझा किया और बताया की यह दुनिया का एक मात्र मंदिर है. जहां हनुमान जी लेटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस बार हनुमान जयंती पर आंतकवाद, और आईएसआईएसआई जैसे आतंकवादी संगठनों के विनाश की कामना के साथ हो रही है।