18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हायर एजुकेशन सर्विस कमीशन असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती, हाईकोर्ट ने चार सवालों पर मांगी विशेषज्ञों की राय

कोर्ट ने बी एच यू वाराणसी के कुलपति से कहा है कि हिंदी विभाग के दो वरिष्ठतम प्रोफेसरों से इन प्रश्नों की पर राय लेकर 22 जुलाई 19 तक कोर्ट में पेश करें।

less than 1 minute read
Google source verification
UPHESC

उत्तर प्रदेश हायर एजुकेशन सर्विस

प्रयागराज.इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की सहायक प्रोफेसर भर्ती के चार सवालों पर विशेषज्ञ राय मांगी है।कोर्ट ने बी एच यू वाराणसी के कुलपति से कहा है कि हिंदी विभाग के दो वरिष्ठतम प्रोफेसरों से इन प्रश्नों की पर राय लेकर 22 जुलाई 19 तक कोर्ट में पेश करे।कोर्ट ने महानिबंधक को आदेश दिया है कि वह आदेश की प्रति कुलसचिव को प्रेषित करे।प्रश्न 37 ,47 ,52,99 की सही या गलत होने की जांच कर विशेषज्ञ राय मांगी गयी है। यह आदेश न्यायमूर्ति सुनीता अग्रवाल ने अजय कुमार सिंह की याचिका पर दिया है।

याची का कहना है कि विशेषज्ञ ने प्रश्न 37 व् 99 को हटाने की राय दी है ।पुनरीक्षित उत्तरकुंजी के सवाल 47 व् 52 गलत है।इसलिए प्रश्नों पर बी एच यू के प्रोफेसरों की राय ली जाय।याची ने विशेषज्ञ द्वारा प्रश्न 43 77 व् 84 को हटाने की राय से सहमति दी है।और कहा कि प्रश्न 79 को हटाने का औचित्य नही है।यह सही है।याचिका की सुनवाई 22 जुलाई को होगी।

By Court Correspondence