
Lockdown : हाईकोर्ट में ई. फाइलिंग एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई 31 मई तक बढ़ी
प्रयागराज 22 मई। इलाहाबाद हाईकोर्ट में वर्तमान में चल रही अतिआवश्यक मुकदमो के सुनवाई की व्यवस्था 31 मई तक जारी रहेगी। कोविड.19 महामारी व लाक डाउन को देखते हुए अभी खुली अदालत में सुनवाई की व्यवस्था करने को उचित नही माना गया। एक जून से खोलने की तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। योजना का खाका तैयार करने के बाद इस बारे में निर्णय लिए जाने की संभावना है। वरिष्ठ न्यायमूर्ति भारती सप्रू की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया । इस समिति में न्यायमूर्ति पंकज मित्तलए न्यायमूर्ति बी के नारायण एवं न्यायमूर्ति अभिनव उपाध्याय शामिल है।
कमेटी ने कहा कि अभी अदालत खोलने के लिए सही हालात नही है। समिति के आमंत्रण पर बैठक में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के निर्वाचित अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंहए निवर्तमान अध्यक्ष राकेश पांडेय ए अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल ,अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महासचिव भी शामिल हुए। ई.फाइलिंग के जरिए अर्जेंट केसों की सुनवाई की व्यवस्था अभी जारी रखने की सहमति बनी। ई.फाइलिंग की दुरूह व्यवस्था के सरलीकरण करने का कमेटी ने आश्वासन दिया। इससे पहले कमेटी ने मुख्य सचिव से सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए रिपोर्ट मांगी थी। उन्होंने पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है। कमेटी ने कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए अभी जारी ई फाइलिंग एवं वीडियो कान्फ्रेन्सिंग से सुनवाई को 31मई तक बढा दिया है।
Published on:
22 May 2020 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
