
हालांकि पछुआ हवाओं के प्रभाव से अगले दो दिनों तक हल्की राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन इसके बाद गर्मी दोबारा तेज हो जाएगी।
बृहस्पतिवार को राज्य के दक्षिणी हिस्सों सहित प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर और बुंदेलखंड में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिला। धूप इतनी तीखी थी कि लोग घरों में ही रहने को मजबूर हो रहे हैं। वहीं पछुआ हवाओं ने भी अपनी रफ्तार पकड़ ली जिससे दोपहर के समय मौसम और अधिक शुष्क और गर्म हो गया।
मौसम विभाग के अनुसार गुरूवार को पछुआ हवाएं 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं। इससे पहले बुधवार को कई जिलों में जैसे कानपुर, झांसी, प्रयागराज और हमीरपुर में इस सीजन का अब तक का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया। इन शहरों में तापमान तकरीबन 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया जिससे लू जैसी स्थिति बन गई।
मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 28 मार्च से पछुआ हवाओं की गति और तेज हो सकती है, जिससे तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है। इस वजह से दो से तीन दिन तक लोगों को थोड़ी राहत महसूस होगी, लेकिन यह राहत अस्थायी होगी। इसके बाद गर्मी फिर से तेज हो जाएगी।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अप्रैल का आगाज झुलसाने वाली धूप और गर्म हवाओं के थपेड़ों के साथ होगा। विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार गर्मी अपेक्षाकृत ज्यादा पड़ सकती है और आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और लू से बचने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।
Updated on:
27 Mar 2025 09:49 pm
Published on:
27 Mar 2025 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
