
rain alert in up
Rain Alert: देशभर में गर्मी के बीच अब उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। यूपी और बिहार समेत कई राज्यों में बारिश, तेज आंधी, तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राजस्थान में अभी भी लू का असर बना हुआ है, जो मौसम विभाग के अनुसार 20 अप्रैल के बाद कम हो सकता है।
भारतीय मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में 18 से 20 अप्रैल तक बारिश और तूफान की संभावना है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 18 और 19 अप्रैल को भारी बारिश हो सकती है, जबकि 20 अप्रैल को भी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। इस दौरान कुछ इलाकों में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार से प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। अगले तीन दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश, तेज आंधी और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है, जिसे लेकर विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है।
बारिश और हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है। मौसम में यह बदलाव एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते हो रहा है, जिसका असर उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के कई राज्यों पर देखने को मिल सकता है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले कुछ दिन लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है, लेकिन तेज़ हवाएं और ओले परेशानी का कारण भी बन सकते हैं।
Published on:
18 Apr 2025 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
