
Photo- Patrika
Heavy Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है और इसी के चलते भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज आंधी-तूफान को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट 13 और 14 जुलाई 2025 के लिए जारी किया गया है, जिसमें प्रदेश के कुल 42 जिलों को शामिल किया गया है।
IMD ने जारी की लिस्ट आईएमडी ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम पर नजर रखें और जरूरत न हो तो घर से बाहर न निकलें। इन जिलों में आकाशीय बिजली, तेज हवाएं और भारी बारिश की आशंका जताई गई है। जिन जिलों को इस अलर्ट में शामिल किया गया है, उनमें सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, प्रयागराज, कानपुर, झांसी, ललितपुर, सोनभद्र, मथुरा, अलीगढ़, इटावा, हरदोई, सीतापुर, कासगंज, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, फतेहपुर, चित्रकूट जैसे जिले शामिल हैं।
इस येलो अलर्ट के तहत प्रदेश के लगभग आधे से अधिक जिले प्रभावित हो सकते हैं, ऐसे में आम लोगों से लेकर किसानों और वाहन चालकों तक सभी को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग लगातार ताजा अपडेट्स दे रहा है, इसलिए संबंधित जिलों में रहने वाले लोग समय-समय पर मौसम की जानकारी जरूर चेक करें।
Updated on:
14 Jul 2025 06:51 am
Published on:
13 Jul 2025 11:47 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
