
heavy rain alert
उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं और बारिश ने लोगों को लू से बड़ी राहत दी है। अब राज्य के 65 जिलों में हल्की बारिश यानी बूंदाबांदी की चेतावनी जारी की गई है। पूर्वी यूपी के कई इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। बुंदेलखंड क्षेत्र में भी बारिश और तेज हवा से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे गर्मी से राहत मिली।तराई और पूर्वी यूपी में फिलहाल बारिश और तेज हवाओं का असर बना रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी हवाओं और बारिश के कारण अगले कुछ दिनों तक लू से राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के 65 से ज्यादा जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज हवा के झोंकों के साथ गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना है। साथ ही, कुछ इलाकों में वज्रपात की चेतावनी भी दी गई है। हवाओं की रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, झांसी, अयोध्या समेत उत्तर प्रदेश के 65 से अधिक जिलों में मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ वज्रपात और तेज हवाओं की संभावना जताई है।
इन जिलों में शनिवार को 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और बिजली चमकते समय सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
Published on:
23 May 2025 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
