
फाइल फोटो- पत्रिका
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है। इसी बीच मौसम विभाग ने 19 सितंबर को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। हालांकि विभाग का कहना है कि 20 से 23 सितंबर तक बारिश की गतिविधियां कम होंगी और इस दौरान भारी वर्षा की संभावना नहीं है।
मौसम विभाग के अनुसार, 19 सितंबर को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इस दिन बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, बिजनौर, फतेहपुर, प्रतापगढ़, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, हमीरपुर और महोबा समेत 30 जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।
इनके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या,बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, अंबेडकर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर और महोबा जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की आशंका भी जताई गई है।
मौसम विभाग ने बताया कि 20 से 23 सितंबर के बीच प्रदेश में मौसम सामान्य रहेगा और इस दौरान कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि हल्की बारिश छिटपुट स्थानों पर हो सकती है।
Published on:
18 Sept 2025 11:03 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
