प्रयागराज

सावधान! यूपी में भारी बारिश का अलर्ट, यूपी में फिर एक्टिव होगा मानसून, लखनऊ समेत 50 से अधिक जिलों में होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग ने लखनऊ समेत राज्य के 50 से अधिक जिलों में अगले चार-पांच दिनों तक मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

2 min read
भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में तेज धूप और उमस से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मौसम विभाग ने लखनऊ समेत राज्य के 50 से अधिक जिलों में अगले चार-पांच दिनों तक मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बीते कुछ दिनों से राजधानी लखनऊ और उसके आसपास के क्षेत्रों में तेज धूप और बढ़ती गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। 

शुक्रवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान करीब 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से लगभग तीन डिग्री ज्यादा था। वहीं, न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। पिछले तीन-चार दिनों से लगातार धूप और तापमान में बढ़ोतरी के कारण उमसभरी गर्मी से आमजन काफी परेशान हैं।

अगले चार दिनों तक होगी बारिश 

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार, बारिश का दौर शनिवार से पूर्वी उत्तर प्रदेश में शुरू होगा और धीरे-धीरे लखनऊ समेत मध्य यूपी तक इसका असर दिखने लगेगा। उन्होंने बताया कि अगले चार दिनों तक बारिश रुक-रुककर होती रहेगी और इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलेगी।

लखनऊ के साथ अयोध्या, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, रायबरेली, सुलतानपुर, उन्नाव, बहराइच, श्रावस्ती जैसे जिलों में भी मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, कौशांबी, वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया जैसे जिलों में भी अच्छी बारिश होने के आसार हैं। इन जिलों में बादल घिरे रहेंगे और गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं।

तेज हवा और वज्रपात की चेतावनी

मौसम विभाग ने 40 से अधिक जिलों में तेज हवा और वज्रपात की भी चेतावनी दी है। लोगों को सावधानी बरतने और मौसम से संबंधित अलर्ट पर ध्यान देने की सलाह दी गई है। बारिश के इस दौर से तापमान में कमी आएगी और लोगों को राहत महसूस होगी।

Published on:
24 Jul 2025 11:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर