प्रयागराज

27 जुलाई को इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने बताया है कि 27 जुलाई को यूपी के कई जिलों में तेज बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

less than 1 minute read
24 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है। जिन जिलों में बारिश हो रही है, वहां गर्मी से राहत मिल रही है और तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि पूरे राज्य में बारिश नहीं हो रही, लेकिन जहां हो रही है, वहां झमाझम बरसात हो रही है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने बताया है कि 27 जुलाई को यूपी के कई जिलों में तेज बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

इन जिलों में बारिश की आशंका

मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, झांसी, ललितपुर और इनके आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, सहारनपुर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, मथुरा समेत कई जिलों में बिजली गिरने और गरज के साथ तेज बारिश की आशंका है।

मौसम विभाग ने सभी लोगों से अपील की है कि मौसम खराब होने पर खुले में न जाएं और सुरक्षित स्थान पर रहें। मोबाइल चार्जिंग या धातु के खंभों से दूरी बनाएं रखें।

Published on:
26 Jul 2025 10:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर