2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rain Alert: यूपी के कई जिलों में आंधी-बारिश और वज्रपात का Alert, देखें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट

मौसम विभाग ने अगले दो दिन भी कई जिलों में तेज हवा, बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात की चेतावनी दी है। इसके बाद मौसम साफ होने लगेगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
heavy rain alert may

heavy rain alert

Heavy Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने एक बार फिर से करवट ले ली है। पश्चिमी यूपी में तेज आंधी के बाद बारिश और ओले गिरे, जबकि पूर्वांचल के कई इलाकों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई। इस दौरान वज्रपात की चपेट में आकर तीन लोगों की जान चली गई।

अगले दो दिनों तक बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने अगले दो दिन भी कई जिलों में तेज हवा, बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात की चेतावनी दी है। इसके बाद मौसम साफ होने लगेगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी। रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान बांदा में 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम तापमान मुजफ्फरनगर में 21.2 डिग्री रहा। वाराणसी, मीरजापुर और आजमगढ़ के कई हिस्सों में दोपहर बाद मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई।

मौसम ने बरपाया कहर

रविवार को यूपी के कई जिलों में मौसम ने कहर बरपाया। जौनपुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई और दो लोग झुलस गए। सोनभद्र में भी एक व्यक्ति की जान चली गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। चंदौली में भी एक महिला की वज्रपात से मौत हो गई।

बरेली मंडल में तेज आंधी और बारिश 

शाम को बरेली मंडल में तेज आंधी और बारिश हुई। शाहजहांपुर के निगोही और पीलीभीत में ओले गिरे, जिससे आम की फसल को नुकसान पहुंचा। मुरादाबाद में करीब आधे घंटे तक तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे सब्जियों की फसल को भी नुकसान होने की आशंका है।