उत्तर प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और अब पूरे राज्य में इसका असर दिखाई देने लगा है। पहले यह बारिश प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में शुरू हुई, लेकिन अब तराई, मध्य और पश्चिमी इलाकों में भी अच्छी बारिश हो रही है।
गुरुवार और शुक्रवार को कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश देखने को मिली, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया। प्रयागराज, मिर्जापुर, अमेठी, उन्नाव और लखनऊ जैसे शहरों में झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए राज्य के 30 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिनमें प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर और भदोही में बहुत भारी बारिश की संभावना है और इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा, लगभग 58 जिलों में गरज-चमक और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है, जहां तेज हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक शनिवार को बारिश का दायरा और उसका प्रभाव और अधिक बढ़ेगा। लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि कुछ पश्चिमी जिलों और एनसीआर को छोड़कर पूरा प्रदेश अब मानसून की चपेट में आ चुका है।
आने वाले दिनों में दक्षिणी यूपी, विंध्य क्षेत्र और बुंदेलखंड में भी अच्छी बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है, खासकर उन जिलों में जहां येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Published on:
21 Jun 2025 12:00 am