25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में अगले कुछ दिन पड़ेगी भीषण गर्मी, 11 जून से बदलेगा मौसम, आंधी-तूफान के साथ होगी भारी बारिश

उत्तर प्रदेश में जून की शुरुआत झुलसाने वाली गर्मी के साथ हुई है। मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि अगले चार दिन यानी 7 से 10 जून तक राज्य के कई जिलों में भीषण गर्मी और लू से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं। इस दौरान तापमान में 4 से 5 डिग्री […]

2 min read
Google source verification
Rajasthan-Rain-Alert-5

उत्तर प्रदेश में जून की शुरुआत झुलसाने वाली गर्मी के साथ हुई है। मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि अगले चार दिन यानी 7 से 10 जून तक राज्य के कई जिलों में भीषण गर्मी और लू से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं। इस दौरान तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है।


हीटवेव का दिखेगा असर

पूर्वी यूपी के जिलों जैसे गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, श्रावस्ती समेत करीब 23 जिलों में 8 और 9 जून को हीटवेव की स्थिति बन सकती है। तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने लोगों को दिन के समय धूप में बाहर न निकलने और सावधानी बरतने की सलाह दी है।

11 जून से मौसम बदले

11 जून से पुरवा हवाएं फिर से सक्रिय होंगी, जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने लगेगा। मौसम विभाग ने 11, 12 और 13 जून के लिए आंधी, बारिश और वज्रपात (बिजली गिरने) की चेतावनी जारी की है। इन तीन दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।

इन जिलों में अलर्ट जारी

बारिश, आंधी और बिजली गिरने का असर गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर सहित कई जिलों में देखने को मिलेगा। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे खुले स्थानों से दूर रहें, आकाशीय बिजली से बचें और मौसम अलर्ट पर नजर बनाए रखें।

मानसून कब आएगा?

इस साल केरल में मानसून 10 दिन पहले आ गया था, लेकिन अब उसकी रफ्तार धीमी हो गई है। उत्तर प्रदेश में आमतौर पर 15 जून तक मानसून पहुंचता है, लेकिन इस बार इसके 20 जून तक पहुंचने की संभावना है। तब तक प्रदेश में गर्मी और लू का असर बना रहेगा।