मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश की संभावना जताई है, और रविवार को प्रदेश के उत्तरी पश्चिमी इलाकों में तापमान में गिरावट हुई।
Heavy Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम ने अपना रुख बदल लिया है। रविवार सुबह ठंडी हवाओं और हल्की बारिश से दिन की शुरुआत हुई जिसके कारण पिछले दिनों की भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश की संभावना जताई है, और रविवार को प्रदेश के उत्तरी पश्चिमी इलाकों में तापमान में गिरावट हुई।
मॉनसून की एंट्री अब नजदीक है। आईएमडी के अनुसार, पंजाब-मध्यप्रदेश से होते हुए मॉनसून 18 जून के आसपास उत्तर भारत में पहुंच सकता है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 17 जून से बारिश और पश्चिमी हिस्सों में 19 जून से बारिश की शुरुआत की उम्मीद है। लखनऊ, नोएडा, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, मेरठ, आगरा, गाजियाबाद, बरेली व वाराणसी जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज बौछारें भी हो सकती हैं।
लखनऊ में रविवार को तापमान में गिरावट आई और मौसम बादलों भरा रहा। ऐसे में 17 जून से शुरू होने वाली बारिश लोगों को उमस और गर्मी से राहत देगी। नोएडा और गाजियाबाद में भी 19 जून से मॉनसून की सक्रियता बढ़कर तापमान में कमी लाने की संभावना है। कानपुर में भी 17 से 19 जून के बीच बारिश, गरज-चमक और हल्की आंधी का अलर्ट जारी है।