
dance
प्रयागराज | संगम तीरे कुंभ की नगरी बस चुकी है। हर दिन नामचीन संतो के यहां विशेष मेहमानों की भीड़ लगी है। दिग्गज राजनीतिक चेहरों से लेकर फ़िल्मी हस्तियां संगम में डुबकी लगाकर पुण्य कमाने में जुटी है। कुंभ नगरी की दिव्यता देखने दुनियां संगम तट पर जुट रही है। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के दिव्य और भव्य कुंभ की कल्पना को विश्व साकार होते देख रहा है।
चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दुनियां भर में रहने वाले अप्रवासी भारतियों को जुट करके बड़ा सन्देश देने में जुटे है, तो वही संगम की रेती से देश भर में हिंदुत्व का सन्देश देने की कोशिश जारी है। इसी क्रम में संगम तट पर गंगा पंडाल में 24 जनवरी को सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी नृत्य नाटिका गंगावतरण का मंचन होगा। संगम नगरी में ढाई हजार एनआरआई सहित सैकड़ों वीवीआइपी मौजूद रहेंगे। हेमा मालिनी के डांस प्रोग्राम को लेकर मेला और पुलिस प्रशासन भी मंथन जुटा है।
दरअसल वाराणसी में तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान बनारस में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन हो रहा है, जिसमे 22 जनवरी को बनारस में अभिनेत्री हेमा मालिनी का नाट्य नृत्य की प्रस्तुति होगी । वही प्रवासी सम्मेलन की समाप्ति के बाद भारतीय प्रवासियों को संगम की रेती पर लाया जाएगा, जहां अरैल घाट पर उनके रुकने की दिव्य व्यवस्थाए की गई है। प्रवासी भारतीयों को संगम स्नान सहित प्रयाग के पौराणिक स्थलों का दर्शन कराया जायेगा। जिसके बाद प्रावासी भारतीय गणतंत्र दिवस की परेड देखने दिल्ली रवाना होंगे ।
Published on:
20 Jan 2019 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
