19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: अलजजीरा की ‘विवादित’ डॉक्युमेंट्री की रिलीज पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, जानिए पूरा मामला

Prayagraj News: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अलजजीरा मीडिया नेटवर्क की एक डॉक्युमेंट्री फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है। जल्द ही ये डॉक्यूमेंट्री भारत में रिलीज़ होने वाली थी।

2 min read
Google source verification
High Court

उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अलजजीरा की एक डॉक्युमेंट्री के भारत में प्रसारण पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा है कि मामला जब तक अदालत में लंबित है, तब तक डॉक्युमेंट्री को रिलीज नहीं किया जाएगा।


जब तक इसकी सामग्री को अधिकारी ठीक से जांच-परख नहीं लेते, तब तक इसे रिलीज न किया जाए

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अलजजीरा की एक डॉक्युमेंट्री के भारत में रिलीज होने पर रोक लगा दी है। कोर्ट का सख्त आदेश है कि मामला जब तक अदालत में लंबित है, तब तक डॉक्युमेंट्री को रिलीज नहीं किया जाएगा। जस्टिस अश्विनी कुमार मिश्रा और आशुतोश श्रीवास्तव की कोर्ट ने केंद्र सरकार को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि जब तक इसकी सामग्री को अधिकारी ठीक से जांच-परख नहीं लेते, तब तक इसे रिलीज न किया जाए। कोर्ट ने केंद्र राज्य सरकार और अलजज़ीरा मीडिया नेटवर्क को अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। साथ ही अगली सुनवाई 6 जुलाई के लिए निर्धारित की है।


प्रयागराज के सुधीर कुमार ने याचिका दायर की है

प्रयागराज के सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर कुमार की ओर से यह जनहित याचिका दायर की गई है। अपनी याचिका में सुधीर ने बताया है कि उसने प्रिंट और सोशल मीडिया रिपोर्टों से जाना है कि अलजजीरा की डॉक्युमेंट्री फिल्म 'इंडिया, हु लिट दि फ्यूज ?' में दिखाया गया है कि भारत के मुस्लिम अल्पसंख्यक डर के माहौल में रहते हैं। यह अलजजीरा का एक फूट डालने वाला नैरेटिव है, जो असलियत से काफी दूर है।


फैसला होने तक डाक्यूमेंट्री पर रोक

याचिकाकर्ता सुधीर का कहना है कि संवैधानिक और वैधानिक सुरक्षा उपायों का पालन किए बिना डॉक्युमेंट्री के प्रसारण से कानून और सामाजिक व्यवस्था में गड़बड़ी हो सकती है। इसके बाद हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है। याचिका में उठाए गए मुद्दों पर फैसला होने तक डॉक्युमेंट्री के प्रसारण पर रोक लगाने का आदेश दिया है।

ये स्टोरी मिश्रा राजीवरंजन ने लिखी है। राजीव पत्रिका उत्तर प्रदेश के साथ इंटर्नशिप कर रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग