27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नर्सरी से 12 वीं तक के स्कूल में 30 जनवरी तक अवकाश की घोषणा, कचहरी आज और कल बंद

महाकुम्भ में मौनी अमावस्या स्नान पर्व के लिए उमड़ भीड़ के कारण हाईकोर्ट की प्रधान पीठ, केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट), जिला न्यायालय और नगर क्षेत्र के 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
School Close,School Holiday,Holiday,Online Classes,UP School Closed,School Closed in Prayagraj,Prayagraj School Closed,School Closed in UP,School Closed News,UP schools closed till 20 February,School Closed News,Maha Kumbh latest news,

School Close,School Holiday,Holiday,Online Classes,UP School Closed,School Closed in Prayagraj,Prayagraj School Closed,School Closed in UP,School Closed News,UP schools closed till 20 February,School Closed News,Maha Kumbh latest news,

School Kab Khulenge: रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रधान पीठ में 28 और 30 जनवरी को अवकाश रहेगा। इसके स्थान पर 17 मई एवं 23 अगस्त को कार्य दिवस होगा। सोमवार को हाईकोर्ट खुला लेकिन आवागमन में परेशानी से नो एडवर्स ऑर्डर का प्रस्ताव भी रहा।

कैट बार एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र नायक ने बताया कि प्रधान पीठ की डिप्टी रजिस्ट्रार कंचन शर्मा की अधिसूचना के अनुसार प्रयागराज पीठ में 28 से 30 जनवरी तक अवकाश रहेगा। इसके स्थान पर पांच एवं 26 अप्रैल और तीन मई कार्य दिवस होगा।

28 से 30 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

प्रयागराजके 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल 28 से 30 जनवरी तक बंद रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने केवल नगर क्षेत्र के स्कूल बंद करने पर आपत्ति की है। जिला कचहरी में 28 और 29 जनवरी को अवकाश रहेगा। जिला अधिवक्ता संघ के मंत्री दिनेश चंद्र पांडे ने बताया कि 29 को पूर्व में ही अवकाश घोषित किया गया था परंतु 28 जनवरी को विशेष रूप से यह अवकाश घोषित किया गया है।