18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PCS Jyoti Maurya: ज्योति मौर्य की ‌जिंदगी में मनीष दुबे की कैसी हुई एंट्री, आलोक मौर्य ने खोला काला चिट्ठा

PCS Jyoti Maurya: PCS ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने पत्नी ज्योति मौर्य और उनके ब्वॉयफ्रेंड होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुुबे के बीच प्रेम प्रसंग की जानकारी दी। ज्योति और मनीष दुबे रिश्ते के बारे में आलोक को कैसे जानकारी हुई। उन्होंने इसका खुलासा किया।

2 min read
Google source verification
jyoti_maurya.jpg

मनीष दुबे बाएं से, बीच में ज्योति मौर्य और दाएं से आलोक मौर्य।

2020 में ज्योति मौर्य की जिंदगी में मनीष दुबे की हुई एंट्री
PCS Jyoti Maurya के प‌ति आलोक मौर्य ने बताया कि साल 2020 में मनीष दुबे की एंट्री हुई। दोनों के बीच फोन और वाट्सएप पर बातें होती थी। आलोक को जानकारी हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया। इसके बाद भी ज्योति नहीं मानीं। 2021 में आलोक ने मनीष दुबे और ज्योति मौर्य की चैट पढ़ी। चैट में दोनों ने शादी की बात की थी। एक दूसरे को पसंद करने जैसे कई निजी बातें थी लिखी थी। आलोक ने बातया कि ज्योति के मनीष के साथ अनैतिक संबंध थे। आलोक ने विभाग में कंप्लेंट की। व्हाट्सएप चैट, ऑडियो भेजा। इसके बाद आलोक को जेल भेजने की धमकी दी।

होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के सस्पेंशन पर कहा, “मुझे प्रशासन की कार्रवाई पर भरोसा है, इंसाफ जरूर मिलेगा। सारे सबूतों पर मुझे भरोसा है, जो मुझे सही साबित करेंगे. कोर्ट का फैसला मुझे मंजूर होगा।” ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने डीजी होम गार्ड से मनीष दुबे की शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे और ज्योति मौर्य मिलकर उसकी हत्या की योजना बना रहे हैं। इसके बाद डीजी होम ने मामले की जांच की थ। इस मामले की जांच के बाद डीजी होमगार्ड ने मनीष दुबे के खिलाफ केस दर्ज करने की सिफारिश की है।

जांच में तीन मामलों का जिक्र
DIG की जांच में मनीष दुबे के तीन मामलों का जिक्र किया गया है। पहला मामला ज्योति मौर्य के साथ उनके संबंध को लेकर है। दूसरा मामला अमरोहा जिले का है। बताया जा रहा है कि मनीष दुबे के खिलाफ अमरोहा में एक महिला होमगार्ड ने गंभीर आरोप लगाया था। आरोप है कि कमांडेंट मनीष दुबे महिला होमगार्ड को अकेले में मिलने के लिए बुलाते थे और जब महिला होमगार्ड मिलने नहीं गई तो उसकी ड्यूटी पर रोक लगा दी ग। महिला होमगार्ड ने इस मामले की शिकायत डीजी होम से भी की थी।

आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य के संबंधों में आई दरार
PCS अफसर बनने के बाद ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के बीच संबंधों में दरार आ गई थी। आलोक ने ज्योति पर मनीष दुबे से संबंध होने का आरोप लगाया था। इसके बाद ज्योति ने पति आलोक कुमार और उनके परिवार के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का धूमनगंज थाने में केस दर्ज कराया था।


2010 में हुई थी आलोक और ज्योति की शादी
साल 2010 में आलोक और ज्योति की शादी हुई थी। साल 2015 में SDM के पद पर ज्योति का चयन हो गय। UPPCS परीक्षा में ज्योति ने 16वी रैंक हासिल की थी। ज्योति मौर्य इन दिनों बरेली स्थित चीनी मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं।