8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

IIT बाबा का वीडियो वायरल, बोले- मां-बाप भगवान नहीं, ये कलयुग का जाल

Mahakumbh 2025 IITian Baba: IIT बाबा अभय सिंह ने 36 लाख की नौकरी छोड़कर आध्यात्मिक रास्ता अपनाया है। माता-पिता को लेकर दिया गया एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
Mahakumbh 2025

IIT Baba: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को वैश्विक ध्यान मिल रहा है। मेला क्षेत्र से अलग-अलग तरह के बाबा, साधु-संत और अघोरियों की तस्वीरें और कहानियां सामने आ रही हैं। इसी बीच, IIT बाबा ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। IIT बाबा का असली नाम अभय सिंह है और उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में पढ़ाई की है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने माता-पिता को लेकर बयान दिया है।

36 लाख की नौकरी छोड़ साधु बने अभय सिंह

अभय सिंह ने IIT बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की है और उन्हें कनाडा में 36 लाख का पैकेज मिला था। ये सब छोड़कर उन्होंने आध्यात्म की दूनिया अपना ली। इनकी एक रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने माता-पिता को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कलयुगी माता-पिता पीढ़ीगत आघात से गुजर चुके हैं और अपने बच्चों को अलग तरीके से काम नहीं करने देते।

‘मां-बाप को भी भगवान ने बनाया’

IIT बाबा अपनी रील नमस्कारम कहकर शुरू करते हैं। उन्होंने रील में आगे कहा, “ भारत में पैरेंटल ट्रैप का बहुत अधिक प्रभाव है। कई लोग कहते हैं कि मुझे पापा के लिए घर बनाना है। लोग इसे बहुत गर्व से लेते हैं। मैंने ये कर दिया। मुझे मम्मी पापा के लिए ये करना है। इनमें से बहुत कुछ तथाकथित आध्यात्मिक शिक्षाओं के कारण भी कायम है। जैसे तुम्हारे मां बाप भगवान है। अरे, मां बाप भगवान नहीं हैं यार? मां-बाप को भी भगवान ने बनाया है।”

यह भी पढ़ें: कौन हैं वायरल IITian बाबा? 36 लाख की नौकरी छोड़ बने साधु, देखें अनदेखी तस्वीरें

‘कलयुग का जाल है तुम्हारे लिए’

"वो देखने का अलग तरीका है। सतयुग का कांस्पेट कलयुग में कैसे फिट होगा। मां बाप भी तो भगवान जैसे होने चाहिए न, तब मां बाप भगवान होंगे न। यहां पर मां-बाप ही अपने बच्चे को ऐसे पालते हैं, जैसे घोड़े-गधे बना रहे हों। उसको बड़ा करके उससे काम निकलवाएंगे। यही तो सोच होती है इनकी। ये कलयुग का जाल है तुम्हारे लिए।”