scriptराजधानी एक्सप्रेस से ढोई जा रही थी अवैध अंग्रेजी शराब, प्रयागराज में पकड़ी गई बड़ी खेप | Illegal English liquor was being transported by Rajdhani Express, large consignment caught in Prayagraj | Patrika News
प्रयागराज

राजधानी एक्सप्रेस से ढोई जा रही थी अवैध अंग्रेजी शराब, प्रयागराज में पकड़ी गई बड़ी खेप

देश की प्रतिष्ठित राजधानी एक्सप्रेस से अवैध शराब ढोए जाने के मामले का खुलासा हुआ। प्रयागराज जंक्शन पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पकड़ी गई।

प्रयागराजMay 23, 2024 / 07:53 am

Krishna Rai

rajdhani express news

प्रयागराज जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस में पकड़ी गई अंग्रेजी शराब

rajdhani express news: लोकसभा चुनाव को लेकर रेलवे सुरक्षा बल की ओर से भी लगातार ऑपरेशन सतर्क के तहत चेकिंग और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट कमांडर शिवकुमार सिंह के नेतृत्व में गाड़ी संख्या 12310 डाउन नई दिल्ली राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस (rajdhani express) में दलबल के साथ तलाशी ली जा रही थी। तभी अचानक सुरक्षा बलों की नजर लावारिस हालत में पड़ी तीन ट्रॉली बैग पर पड़ी। बैग को चेक किया गया तो उसमें विभिन्न ब्रांडों के लगभग 55000 रूपए की कीमत के कुल 48 बोतल अंग्रेजी शराब रखी थी। रेलवे सुरक्षा बलों ने शराब को बरामद किया। मामले की सूचना आबकारी निरीक्षक राजमणि प्रसाद को दी गई। जिसपर वो तत्काल अपनी टीम के साथ स्टेशन पहुंचे। बरामद शराब की खेप को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा कार्रवाई करने के लिए उन्हें सुपुर्द कर गया।
जांच में जुटे रहे अफसर नहीं शराब लाने वाले का सुराग
राजधानी एक्सप्रेस में तीन ट्राली बैग अंग्रेजी शराब पकड़े जाने के बाद रेलवे सुरक्षा बल के अफसर यह पता करने में जुटे रहे कि आखिर यह कहां से आई और कौन लाया। काफी प्रयास के बाद भी पता नहीं चल सका कि बैग किसका है और शराब कौन कहां ले जा रहा था।

Hindi News/ Prayagraj / राजधानी एक्सप्रेस से ढोई जा रही थी अवैध अंग्रेजी शराब, प्रयागराज में पकड़ी गई बड़ी खेप

ट्रेंडिंग वीडियो