4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rain Alert: 20, 22 और 23 मई को यूपी में बारिश की आशंका, देखें IMD का लेटेस्ट अलर्ट

Rain Alert: फिलहाल भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। भारतीय मौसम विभाग ने 20, 22 और 23 मई को हल्की बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Weather Alert: 21 मई से मौसम में होगा बड़ा बदलाव! इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, तूफान का अलर्ट जारी

Rain Alert: प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी है, जिससे लोग बेहाल हैं। शनिवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो शुक्रवार की तुलना में 5 डिग्री कम था। न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण लोग दिन में घरों में दुबके रहे।

शुक्रवार की तुलना में 5 डिग्री कम

शनिवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो शुक्रवार की तुलना में 5 डिग्री कम था। न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण लोग दोपहर के समय घरों में रहने को मजबूर हैं।

भीषण गर्मी से मिली राहत 

फिलहाल भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। भारतीय मौसम विभाग ने 20, 22 और 23 मई को हल्की बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई है। इन दिनों में अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जो पिछले दिनों की तुलना में कुछ कम है।

यूपी में गर्मी का कहर जारी

यूपी में गर्मी का कहर जारी है और लू की चपेट में आने से शुक्रवार को आठ लोग प्रभावित हुए, हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में लू चलने की आशंका जताई है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। दिल्ली सरकार ने भी बढ़ते तापमान को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है जिसमें खासकर बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को लू से बचाव के लिए सावधानी बरतने को कहा गया है।

लोगों को दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच बाहर निकलने से बचने, हल्के और ढीले कपड़े पहनने, और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी गई है।