
पिछले एक सप्ताह से बढ़े हुए तापमान के बाद सोमवार से मौसम ने फिर करवट बदला है। सोमवार दिन में धूप खिली थी, लेकिन देर रात प्रयागराज, मिर्जापुर, कौशांबी सहित कई जिले में जमकर बरसात हुई। बरसात के साथ तेज हवाओं ने भी अपना रूप दिखाया। हालांकि मौसम विभाग द्वारा 12 फरवरी को बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया था। वहीं मंगलवार की सुबह से भी बादलों का पहरा बना हुआ है। जबकि मौसम वैज्ञानिकों ने मंगलवार और बुधवार को भी बरसात का फोरकास्ट जारी किया गया है। अनुमान है कि 13 और 14 फरवरी को भी तेज बरसार हो सकती है।
फसलों को पहुंचा नुकसान
12 फरवरी को देर रात हुई बारिश से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। किसानों के अनुसार यह बारिश आलू और मटर की फसल को काफी नुकसान पहुंचाएगा। वहीं इस पानी से गेहूं की फसलों को लाभ भी होगा।
माघ मेला में कल्पवासियों को समस्या
तेजा बारिश के कारण माघ मेला में कल्पवासियों को भी समस्या हुई। जगह जगह पानी भर जाने के कारण लोगों को आवागमन में भी दिक्कत होने लगी। वहीं इस बरसात ने अगले स्नान पर्व बसंत पंचमी की तैयारियों को भी प्रभावित किया है।
Published on:
13 Feb 2024 07:24 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
