23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12 फरवरी को बरसे बादल, मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 13 और 14 फरवरी को भी होगी तेज बारिश

उत्तर प्रदेश में मौसम ने फिर से करवट लिया है, और कई जिलों में सोमवार की रात झमाझम बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग द्वारा मंगलवार को भी बारिश का एलर्ट जारी किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
imd_alert_for_rain.jpg

पिछले एक सप्ताह से बढ़े हुए तापमान के बाद सोमवार से मौसम ने फिर करवट बदला है। सोमवार दिन में धूप खिली थी, लेकिन देर रात प्रयागराज, मिर्जापुर, कौशांबी सहित कई जिले में जमकर बरसात हुई। बरसात के साथ तेज हवाओं ने भी अपना रूप दिखाया। हालांकि मौसम विभाग द्वारा 12 फरवरी को बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया था। वहीं मंगलवार की सुबह से भी बादलों का पहरा बना हुआ है। जबकि मौसम वैज्ञानिकों ने मंगलवार और बुधवार को भी बरसात का फोरकास्ट जारी किया गया है। अनुमान है कि 13 और 14 फरवरी को भी तेज बरसार हो सकती है।

फसलों को पहुंचा नुकसान
12 फरवरी को देर रात हुई बारिश से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। किसानों के अनुसार यह बारिश आलू और मटर की फसल को काफी नुकसान पहुंचाएगा। वहीं इस पानी से गेहूं की फसलों को लाभ भी होगा।

माघ मेला में कल्पवासियों को समस्या
तेजा बारिश के कारण माघ मेला में कल्पवासियों को भी समस्या हुई। जगह जगह पानी भर जाने के कारण लोगों को आवागमन में भी दिक्कत होने लगी। वहीं इस बरसात ने अगले स्नान पर्व बसंत पंचमी की तैयारियों को भी प्रभावित किया है।