
PC: "AI"
UP Weather Update: पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में लगातार तेज गर्मी और लू चल रही थी लेकिन रविवार को हुई बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने का अनुमान है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर जानकारी साझा की है। विभाग के अनुसार, आज से अगले कुछ दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में तेज और हल्की बारिश की संभावना है। इसके साथ ही 16 जून को यूपी के 51 जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है जो मॉनसून के आने का संकेत माना जा रहा है।
मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है, उनमें लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, नोएडा, बरेली, मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद, मथुरा, आगरा, अलीगढ़, वाराणसी, चित्रकूट, मिर्जापुर, सोनभद्र, झांसी, बांदा, रायबरेली, बाराबंकी, उन्नाव, हरदोई, इटावा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बदायूं, पीलीभीत, बिजनौर, रामपुर, संभल, कासगंज, हाथरस, फतेहपुर, कौशांबी, जालौन, महोबा, ललितपुर समेत पश्चिम और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिले शामिल हैं।
आईएमडी की मानें तो 18 जून के बाद से राज्य में मानसून की आधिकारिक शुरुआत हो सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मानसून बिहार होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगा, जिससे राज्य में भारी बारिश का सिलसिला शुरू होगा। इसके बाद तापमान में बड़ी गिरावट संभव है और लोगों को लगातार जारी गर्मी से राहत मिलेगी।
Published on:
16 Jun 2025 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
