हिंदी में ब्लागिंग का आरम्भ वर्ष 2003 में हुआ। उत्तर प्रदेश को जहां साहित्य, शिक्षा, संस्कृति, कला का गढ़ माना जाता है, वहीं ब्लॉगिंग के क्षेत्र में भी यहां तमाम उपलब्धियां दर्ज हैं। उत्तर प्रदेश के चर्चित हिंदी ब्लॉगर एवं भारतीय डाक सेवा में निदेशक कृष्ण कुमार यादव बताते हैं कि पूर्णतया हिन्दी में ब्लॉगिंग आरंभ करने का श्रेय आलोक को जाता है, जिन्होंने 21 अप्रैल 2003 को हिंदी के प्रथम ब्लॉग नौ दो ग्यारह से आगाज किया। सार्क देशों के सर्वोच्च परिकल्पना ब्लॉगिंग सार्क शिखर सम्मान से सम्मानित एवं नेपाल, भूटान और श्रीलंका सहित तमाम देशों में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर्स सम्मेलन में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले श्री यादव जहां अपने साहित्यिक रचना धर्मिता हेतु ह्यशब्द-सृजन की ओर ब्लॉग लिखते हैं, वहीं डाक विभाग को लेकर ह्यडाकिया डाक लायाह्य नामक उनका ब्लॉग भी चर्चित है।