19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय रेलवे ने किया दो ट्रेनों के नंबर में बदलाव जाने

भारतीय रेलवे ने पुरी और नई दिल्ली के बीच चलने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और आनंद विहार –जयनगर के बीच चलने वाली जयनगर एक्सप्रेस के नंबर में बदलाव किया है। आइए देखते जाने क्या है नया नंबर..

less than 1 minute read
Google source verification

Train Alert: पुरी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और आनंद विहार से जयनगर तक चलने वाली जयनगर एक्सप्रेस अब नए नंबर से पहचानी जाएंगी।
इन दोनों ट्रेनों को नया नंबर आवंटित कर दिया गया है। एक जुलाई से दोनों ट्रेनों का संचालन नए नंबर से ही होगा।
पुरी–नई दिल्ली पुरुषोत्तम का नया नंबर 12801 की जगह 18401 व नई दिल्ली–पुरी का नंबर 12802 की जगह 18402 होगा।

इसी तरह 12453 जयनगर– आनंद विहार टर्मिनल का नया नंबर 14021 और 12436 आनंद विहार– जयनगर का नंबर 18402 होगा। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया की नई समय सारणी में यह बदलाव शामिल है।