6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Allahabad News: दरोगा की पत्नी की गला दबा कर हुई हत्या,घर की तीसरी मंजिल पे मिली लाश

प्रयागराज के पीपलगांव पुलिस चौकी के पास रहने वाले राजकीय रेलवे पुलिस जीआरपी के दरोगा निहाल सिंह यादव की तैनाती वर्तमान में टुंडला में एएसआई पद पर है। निहाल सिंह यादव के दो बेटे बाहर रहते हैं।और बेटी सतना में रहती है। परिवार के लोग अक्सर घर आते जाते रहते हैं। दरोगा निहाल सिंह के ड्यूटी पे जाने के बाद से एक सप्ताह से दरोगा की पत्नी पुष्पा देवी घर में अकेली थीं। उस समय किसी ने दरोगा को पत्नी का रस्सी से गला घोट कर हत्या कर दी थी।

less than 1 minute read
Google source verification
Allahabad News: दरोगा की पत्नी की गला दबा कर हुई हत्या,घर की तीसरी मंजिल पे मिली लाश

[9:55 AM, 6/5/2023मृतक पुष्पा देवी का घर और जांच करती पुलिस

प्रयागराज के पीपलगांव पुलिस चौकी के पास रहने वाले राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के दरोगा निहाल सिंह यादव की तैनाती वर्तमान में टुंडला में एएसआई पद पर है। इनके दो बेटे बाहर रहते हैं और बेटी सतना में रहती है। परिवार के लोग अक्सर आते जाते रहते हैं। एक सप्ताह से दरोगा की पत्नी पुष्पा देवी घर में अकेली थीं। पांच दिन पहले पुष्पा देवी के बेटे और बहू दोनो एक रिश्तेदार के घर शादी में शिरकत करने उनकी बेटा और बहू कानपुर चले गए थे।इस दौरान पुष्पा घर में अकेली थी।

रोज को तरह उस दिन भी निहाल सिंह ने अपनी पत्नी को फोन किया। लेकिन उनकी पत्नी का काल रिसीव नहीं हुआ।उसके बाद दरोगा जी ने दोपहर में फिर से फोन लगाया लेकिन फोन बंद था। जिसके बाद उन्होंने अपनी बेटी को फोन पर पूरी बात बताई जिसके बाद बेटी ने पड़ोसी को फोन किया और कहा कि मां का फोन नही उठ रहा है, आप जा के देखो क्या बात है। पड़ोसी जब उनके घर गया तो नीचे का दरवाजा खुला हुआ था। जिसके बाद उनको ढूंढते हुए वो तीसरी मंजिल पर जा पहुंचा। वहा का नजारा देख वो चिलाते हुए भागा और आस पास के लोगों को सूचना दी।

दरोगा को पत्नी का किसी ने रस्सी से गला घोट कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने छानबीन में पाया की घर का कोई सामान गायब नही हुआ है। बस उनकी पत्नी का मोबाइल फोन गायब था। पुलिस ने तत्काल उनके परिजनों को सूचना दी और हत्या की जांच में जुट गई है। पुलिस का मानना है की रंजिश में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।