
इलाहाबाद. अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग की धूम है। पूरे देश में जगह-जगह योग शिविरों का आयोजन हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बार देहरादून के योग शिविर में हिस्सा ले रहे हैं।

बाबा रामदेव दो लाख लोगों के साथ राजस्थान के कोटा में योग कर रहे हैं।

इधर इलाहाबाद में भी योग दिवस के मौके पर शिविरों का आयोजन किया गया।

यहां के सिविल लाइंस स्थित मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में योग शिविर का आयोजन किया गया। यहां योग गुरू आनंद गिरी ने योग कराया।

इस शिविर में जिले के सभी आला अधिकारी और वरिष्ठ जनों के साथ ही आम लोग मौजूद रहे। यहां तकरीबन ढाई हजार से ज्यादा लोगों ने एक साथ योग किया।