18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज में अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के 7 सदस्य गिरफ्तार, चोरी की 21 मोटर साइकिल बरामद

प्रयागराज पुलिस ने अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गैंग 7 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, इनके कब्जे से 21 मोटर साइकिल बरामद की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
प्रयागराज में अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के 7 सदस्य गिरफ्तार, चोरी की 21 मोटर साइकिल बरामद

पुलिस की गिरफत में वाहन चोर के सदस्य

ग्रामीण क्षेत्रों में बेच देते थे चोरी की बाइक

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थाना नैनी पुलिस ने पुराना यमुना पुल के नीचे से अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गैंग 7 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया गया कि गैंग का सरगना प्रियम उर्फ रचित श्रीवास्तव है। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, शादी-घर, रेलवे स्टेशन व बस स्टैन्ड के आस-पास से मोटरसाइकिलों की चोरी करते थे और ग्राइण्डर से उनके चेसिस नम्बर मिटाकर गाड़ियों के पुर्जों में हेर-फेर कर उनकी हुलिया बदल देते थे तथा फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर गाड़ियों को दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में बेचते थे।

गिरफ्तार आरोपी

. प्रियम उर्फ रचित श्रीवास्तव पुत्र पुनीत श्रीवास्तव निवासी ग्राम लपावं डभौरा थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट हालपता पुरानी हौली मछली गेट शक्ति नगर चाका थाना नैनी प्रयागराज, उम्र करीब 19 वर्ष

. राजू हरिजन पुत्र स्व0 विजय कुमार हरिजन निवासी छोटा चाका थाना नैनी प्रयागराज, उम्र करीब 20 वर्ष

. राजकुमार उर्फ रिन्चू पुत्र स्व0 हरिश्चन्द्र निवासी महेवा खान चौराहा थाना नैनी, प्रयागराज, उम्र करीब 20 वर्ष

. अरबाज पुत्र सिरताज अहमद निवासी घूरपुर खास थाना घूरपुर प्रयागराज, उम्र करीब 19 वर्ष

. मलखान सिंह पुत्र राम सूरत सिंह निवासी दलवाबारी थाना घूरपुर प्रयागराज, उम्र करीब 21 वर्ष

. मो0 कैफ उर्फ छोटू पुत्र स्व0 मो0 शरीफ निवासी महेवा पूरब पट्टी नई बस्ती थाना नैनी प्रयागराज, उम्र करीब 22 वर्ष

. संजय कुमार पुत्र कमलेश कुमार निवासी घूरपुर खास थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 20 वर्ष