
महिला सिपाही ने सोशल मीडिया पर लिखा इलाज के लिए नही है पैसे , इस आईपीएस अधिकारी ने अस्पताल जा कर दिया चेक
प्रयागराज। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान अस्पताल में एडमिट महिला सिपाही ने परेशान होकर एडीजी प्रयागराज से मदद की गुहार लगाई। जिस पर एक बार फिर आईपीएस प्रेम प्रकाश की दरियादिली सामने देखने को मिली है। जिसकी सराहना पुलिस महकमें के साथ ही शहर भर में हो रही है। आम तौर पर सख्त तेवर वाले अफसर माने जाने वाले आइपीएस प्रेम प्रकाश महिला सिपाही की मदद करके अपनी दरियादिली दिखाई है।
हर मदद का आश्वासन दिया
बता दें उत्तर प्रदेश पुलिस की महिला सिपाही जो शहर के एक निजी अस्पताल में एडमिट है। जहां महिला का इलाज चल रहा है। महिला सिपाही ने सोशल मीडिया पर पुलिस महानिरीक्षक के नाम एक पत्र लिखा। जैसे ही महिला सिपाही का पत्र शोशल मिडिया पर वायरल हुआ। तत्काल एडीजी प्रेम प्रकाश ने महिला से जाकर अस्पताल में मुलाकात की और एक लाख रुपए का चेक दिया। महिला से आगे भी किसी जरुरत पर मदद का आश्वासन भी दिया ।
क्या लिखा महिला सिपाही ने
बता दें महिला ने लिखा कि श्री मान अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन महोदय जनपद प्रयागराज महोदय निवेदन है कि मै महिला कॉन्स्टेबल 0345पूनम देवी वर्तमान समय में थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज में नियुक्त हूं ।ड्यूटी के उपरांत प्रार्थिनी की तबीयत अत्याधिक खराब हो गई जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में जनपद प्रयागराज में चल रहा है। मैं आईसीयू में एडमिट हूं मेरा ऑपरेशन हुआ है। जिस का खर्चा 110000 हुआ है। जो हमने दिया आईसीयू का बेड चार्ज 1 दिन का 10,000 है सर आपसे अनुरोध है कि हमारी मदद करने का कष्ट करें हमारे पास इतना पैसा नहीं है कि हम अपना इलाज और करवा सकें मेरे दो 3 साल के बच्चे हैं मेरे पति जिनका एक्सीडेंट में पैर में चोट आई है जो चल नहीं पा रहे हैं हम गरीब परिवार से हैं ।सर हमारी मदद करने की कृपा करें। महोदय की महान कृपा होगी। म0 आ 0 345 पूनम देवी 112354305 थाना खुल्दाबाद प्रयागराज
कर रहे गरीबो की मदद
जैसे ही सोशल मीडिया पर पत्र वायरल हुआ प्रयागराज एडीजी अस्पताल पंहुच कर महिला का हाल चाल लिया ,और आर्थिक मदद की। जिसकी सराहना पूरे पुलिस महकमें के साथ ही शहर भर में हो रही है। बता दें एडीजी प्रेम प्रकाश लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को घर घर खाना पंहुचा कर सुर्ख़ियों में है।
Updated on:
29 Mar 2020 12:51 am
Published on:
29 Mar 2020 12:49 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
