3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ISIS ने युवक को व्हाट्स अप ग्रुप में जोड़कर मांगी खुफिया जानकारी, पांच हजार डॉलर की दी पेशकश

युवक ने जब मैसेज का जवाब नहीं दिया तो उसके फोन पर विदेशी नम्बरों से कॉल आना शुरू हुआ

less than 1 minute read
Google source verification
ISIS whats app Group

आईएसआईएस व्हाट्स अप ग्रुप

इलाहाबाद. आईएसआईएस आतंकी संगठन ने इलाहाबाद के रहने वाले एक युवक को व्हाट्स अप ग्रुप में जोड़कर भारतीय एजेंसी की जानकारी ग्रुप में पोस्ट करने को कहा और उसके बदले उसे पांच हजार डॉलर देने की पेशकश की। युवक ने जब मैसेज का जवाब नहीं दिया तो उसके फोन पर विदेशी नम्बरों से कॉल आना शुरू हुआ और उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित युवक ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

वहीं घटना की जानकारी सामने आते ही हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक युवक ने दो नम्बरों की जानकारी दी है, जिसकी छानबीन की जा रही है। पुलिस के मुताबिक 16622581786,19016710624 नंबर से जबाब नहीं देने पर ग्रुप में जान से मार देने की धमकी दी गयी है। युवक ने इलाहाबाद के धूमनगंज थाने में मामले की शिकायत की जिस पर मामला साइबर क्राइम को देकर जांच की जा रही है।

जिस युवक ने मामले की शिकायत दर्ज करवाई है वह इलाहाबाद के मुंदेरा का निवासी है और मुंबई में काम करता है। जानकारी के मुताबिक जब वह ऑनलाइन फिल्म देख रहा था तो उसी दौरान उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। जैसे ही उसने उस ग्रुप की प्रोफाइल फोटो पर आईएसआईएस का लोगो ने देखा तो उसने ग्रुप छोड़ दिया। बाद में उसे कनाडा स्थित किसी ग्रुप एडमिन ने उसे दोबारा ग्रुप में जोड़ लिया।

इस व्हाट्सअप ग्रुप में कई आतंकियों के जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है। ग्रुप के डीपी में आतंकी संगठन आईएसआईएस की फोटो लगी थी। पीड़ित युवक और उसके घरवाले इस कदर डरे हुए हैं कि वह कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

BY- PRASOON PANDEY


बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग