
Statement by Jagatguru Himangi Sakhi on Bangladeshi Transgender People
Himangi Sakhi on Sanatan Board: सनातन बोर्ड को लेकर हिन्दू धर्माचार्यों में बहस छिड़ी हुई है। कुछ का कहना है कि वक़्फ़ बोर्ड की तर्ज पर सनातन बोर्ड भी बनना चाहिए तो वहीं कुछ का मानना है कि सनातन बोर्ड के बदले हिन्दू मंदिरों के स्वतंत्र बोर्ड होने चाहिए। इस मामले पर आधयात्मिक गुरु जगद्गुरु हिमांगी सखी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
जगद्गुरु हिमांगी सखी ने कहा कि सनातन बोर्ड का गठन होना अतिआवश्यक हो चूका है क्यूंकि हम देख रहे हैं वक़्फ बोर्ड प्रयागराज की भूमि को भी कह रहा है कि ये हमारे वक़्फ़ बोर्ड में ही आता है। तो ऐसे दुर्बुद्धि और दुराचारी लोग पुरे भारत को कह सकते हैं कि ये वक़्फ़ बोर्ड की जमीन है।
जगद्गुरु हिमांगी सखी ने कहा कि सनातन बोर्ड का गठन होना इसलिए अति-आवश्यक है क्यूंकि हमारे सनातन धरोहर और सनातन भूमियों को बचाया जा सके। ऐसे आने वाले समय में पता पूरा भारतवर्ष मुस्लिम देश बन जायेगा और वक़्फ़ बोर्ड राष्ट्र बन जायेगा। एक नया ये तरीका चालू कर देंगे।
जगद्गुरु हिमांगी सखी ने कहा कि सनातन बोर्ड का गठन होना बहुत जरूरी है। अगर सनातन बोर्ड का गठन कोई और नहीं करेगा तो ये किन्नर समाज करेगा सनातन बोर्ड का गठन और एक आगाज करेगा की हम सनातन की रक्षा करेंगे। हम क्षत्रिय हैं हम अर्धनारीश्वर है। महातांडव रच देंगे इसके लिए। सनातन धर्म को बचाने के लिए प्राण तक न्योछावर है।
Updated on:
10 Jan 2025 07:12 pm
Published on:
10 Jan 2025 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
