18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PCS Jyoti Maurya: साल 2020 तक ज्योति और आलोक का रिश्ता सही थी, फिर मनीष दुबे की होती है एंट्री; आलोक का छलका दर्द

PCS Jyoti Maurya: ज्योति मौर्य ने तलाक के लिए यागराज कोर्ट में दाखिल अर्जी पर आज यानी मांगलवार को सुनवाई हुई। ज्योति मौर्य कोर्ट में पेश नहीं हो सकीं। वकीलों ने हाजिरी माफी के लिए एप्लिकेशन दी। आलोक मौर्य कोर्ट में अपने वकीलों के साथ पेश हुए। तलाक के लिए दाखिल ज्योति मौर्य की अर्जी की प्रति उपलब्ध कराने के लिए उनके वकीलों ने कोर्ट में एप्लिकेशन भी दी।

less than 1 minute read
Google source verification
UP Weather Update

UP Weather Update

आलोक के साथ वकील लेने लगे सेल्फी
जिला कोर्ट में वकीलों की आलोक के साथ सेल्फी लेने की लाइन लग गई। इस दौरान आलोक मौर्य सभी के साथ सेल्फी खिंचवाते हुए नजर आए। ज्योति मौर्य पर पति आलोक ने कई गंभीर आरोप लगाए। आलोक मौर्य ने पत्नी ज्योति मौर्य से विवाद की असल वजह मनीष दुबे को बताया। मनीष दुबे के खिलाफ आलोक मौर्य की शिकायत पर बैठी जांच के बाद जहां एक तरफ कार्रवाई की तलवार लटकी है, तो वहीं दूसरी तरफ आलोक मौर्य ने पत्नी ज्योति से अपने संबंधों को लेकर बयान दिया है।

साल 2010 से 2020 के बीच कोई दिक्कत नहीं थी
आलोक मौर्य ने बताया कि ज्योति और उनके बीच 2010 से 2020 के बीच कोई दिक्कत नहीं थी। सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन अचानक मनीष दुबे की एंट्री के चलते उनका परिवार ‌बिखर गया।


‘मनीष दुबे विवाद की वजह’
आलोक मौर्य ने पत्नी ज्योति से विवाद की वजह को सीधे तौर पर मनीष दुबे से जोड़ा है। आलोक मौर्य ने दावा किया है कि उनके पास पत्नी ज्योति मौर्य और मनीष दुबे के बीच बातचीत के सबूत मौजूद हैं। आलोक का दावा है कि इसी को लेकर उन्होंने जब बातचीत की तो ज्योति की तरफ से विवाद खड़ा किया गया। उनके परिवार पर फर्जी आरोप लगाते हुए मुकदमे दर्ज कराए गए।


आलोक मौर्य का कहना है कि उन्होंने परिवार के बिखराव को रोकने की भी कोशिश की थी, लेकिन ज्योति मौर्य ने मनीष दुबे के चलते उनसे लगातार दूरी बना। हालांकि आलोक मौर्य का कहना है कि वह बच्चों के लिए अभी भी समझौता करने के लिए तैयार हैं।