21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PCS Jyoti Maurya: SDM बनने से पहले 3 नौकरी छोड़ चुकी ज्योति मौर्य, ज्योति के भाई ने किए बड़े दावे

PCS Jyoti Maurya: आलोक मौर्य ने ज्योति मौर्य पर मनीष दुबे से अफेयर का आरोप लगाया है। आरोप है कि आलोक ने ज्योति को पढ़ाया लिखाया। SDM बनने पर मनीष दुबे से उसका अफेयर हो गया। इस इसमें एक नया मोड़ सामने आया। ज्योति के भाई ने सबकुछ खुलकर बताया।

less than 1 minute read
Google source verification
manish-dubey-jyoti-.jpg

ज्योति मौर्य के मामले में नया मोड़ आ गया

आलोक की शादी लव विद अरेंज हुई है। वह ज्योति को साल 2008 से जानता है। इस कहानी में अब कमांडेड मनीष दुबे की भी एंट्री हो गई है।


ज्योति मौर्या का छोटा भाई ने बताया कि उसका जीजा आलोक मौर्य ने उसकी बहन को टीचर बनाने तक में बहुत मदद की। जब उसकी बहन टीचर बनी तो वह खुद अपने लक्ष्य को पूरा करने में सक्षम थी। उसके भाई ने आगे बताया कि उसकी बहन 3 नौकरियां छोड़ चुकी हैं। यह उसकी चौथी नौकरी है। पहली बार ज्योति टीचर बनी। उसके बाद ज्योति तैयारी कर समीक्षा अधिकारी बनी। इसके बाद लोवर PCS बनी। ज्योति के ख्वाब और सपने बड़े थे। UPPCS का एग्जाम क्लियर करने के बाद ज्योति SDM बनी। वह तीन नौकरी खुद छोड़ चुकी है।

भाई बोला- लड़ाई विचारों की है
ज्योति मौर्या के भाई ने कहा कि उसकी बहन SDM बन गई है। उसका जीजा चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है, इसीलिए दोनों लोगों के बीच दरार आ गई है, ऐसा बिल्कुल नहीं है। दोनों के बीच दरार 2020 में आनी शुरू हुई है।दीदी और जीजा के ट्विंस दो लड़कियां हैं, जिनकी उम्र 9 साल की है। अब आखिर दीदी और जीजा के बीच दरार कैसे और क्यों आई यह तो वहीं बेहतर बता पाएंगे।


एसडीएम बनने का क्रेडिट अपने ससुर को दिया था
ज्योति एसडीएम बनी थी तो उन्होंने एसडीएम बनने का क्रेडिट अपने ससुर को दिया था। शादी के बाद ज्योति पढ़ लिखकर कुछ बनना चाहती थी, इसीलिए आलोक ने उसे पढ़ाने में खूब सपोर्ट किया।