वाराणसी के बाद इलाहाबाद के फाफामऊ पुल के पास एक पोस्टर लगा था, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ है। इस पोस्टर में पार्टी नेता डाॅ. विक्रम पटेल ने महाभारत के कुरूक्षेत्र में कृष्ण रूप में रथ चला रहे हैं। वहीं केशव प्रसाद मौर्य अर्जुन की वेशभूषा में तीर कमान पकड़े हैं। पोस्टर के माध्यम से यूपी चुनाव की तुलना महाभारत से की गई है।