13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या राममंदिर मुद्दे पर बड़ा बयान दिया था किन्नर अखाड़ा प्रमुख ने, अब जूना पीठाधीश्वर से मुलाकात कर बढ़ाई सियासी गर्मी

Kumbh and Politics

less than 1 minute read
Google source verification
kumbh mela latest news

कुंभ मेले के यात्रियों के लिए रेलवे ने दी ये बड़ी सौगात

कुंभनगरी, प्रयागराज। राममंदिर पर बड़ा बयान देने वाले किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर आचार्य लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने जूनापीठाधीश्वर महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महराज से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
किन्नर अखाड़ा महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी के अनुसार जूनापीठाधीश्वर के साथ उनकी आध्यात्मिक चर्चा हुई। वह उनसे आशीर्वाद लेने पहुंची थीं। उन्होंने बताया कि शिविर में स्थापित देवी-देवताओं में दर पर भी माथा टेका। जबकि महामंडलेश्वर अवधेशानंद ने कहा कि श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े में किन्नर समूह का आगमन आनंददायक एवं मंगलकारी है।

मनोहर लाल खट्टर ने भी जूना अखाड़ा में आशीर्वाद प्राप्त किया

देश व प्रदेश के वीवीआईपी विभिन्न अखाड़ों में पहुंचकर संत-महात्माओं का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी जूनापीठाधीश्वर से आशीर्वाद लेने उनके अखाड़ा में पहुंचे थे।
इस अवसर पर प्रभु प्रेमी संघ शिविर की अधिशासी प्रभारी महामंडलेश्वर स्वामी नैसर्गिका गिरि जी, महामंडलेश्वर स्वामी अपूर्वानंद गिरि, स्वामी कैलाशानन्द गिरि, स्वामी सोमदेव गिरि आदि मौजूद रहे।