
निधि यादव
इलाहाबाद. समाजवादी पार्टी ने सोमवार को नये प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी की है, जिसमें पूर्वांचल के कई नेताओं को जगह दी गई है। इस लिस्ट में इलाहाबाद के रिचा सिंह और निधि यादव को भी शामिल किया गया है । निधि यादव ने 2017 के विधानसभा चुनाव में इलाहाबाद की हंडिया विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था ।
कौन हैं निधि यादव
निधि यादव पूर्व मधायमिक शिक्षा सचिव वासुदेव यादव की बेटी है और पिछले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने जब उन्हें प्रत्याशी बनाया था, तो एकाएक वह सुर्खियों में आ गई थी। निधि यादव मूल रूप से इलाहाबाद की रहने वाली हैं। निधि यादव ने गुड़गांव से एमबीए की पढ़ाई की है। एमबीए की पढ़ाई के बाद उन्होंने लगभग तीन साल तक दिल्ली में जॉब किया था, उसके बाद मुंबई में उन्होंने अपना बिजनेस भी स्टॉर्ट किया था । निधि यादव अखिलेश सरकार में पर्यटन विभाग में सलाहकार की भूमिका भी निभा चुकी हैं तो वह 2017 विधानसभा चुनाव के पहले चुनावी अध्ययन के लिए अमेरिका गई थी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र नेता निधि यादव शिक्षा के क्षेत्र में लगातार काम कर रही हैं ।अपने कॉलेज में लड़कियों से पढ़ाई के विशेष इंतजाम के साथ वो आसपास के कई गांवों में गरीब छात्राओं के लिए ट्रेनिंग भी दिलाती हैं। निधि को गायों से भी काफी प्रेम हैं। उन्होंने देश में विलुप्त होती देशी नस्ल की गायों के लिए एक गोशाला खोली हैं। निधि के गोधाम में साहीवाल और गंगापारी नस्ल की कई गाय हैं। वह 2008 से लगातार देशी गाय के संरक्षण करते हैं।
पद मिलने के बाद बीजेपी को लेकर दिया बड़ा बयान
निधि यादव ने पत्रिका से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी द्वेष की राजनीति कर रही है और सिर्फ और सिर्फ झूठ फैला रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी बीजेपी को धूल चटाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि युवाओं में सपा के प्रति झुकाव बढ़ा है और लोग नफरत फैलाने वाली पार्टी बीजेपी को लोकसभा चुनाव में सबक सिखाने का काम करेंगे।
Published on:
27 Aug 2018 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
