13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतीक का पिता चलाता था तांगा, बेटा बना माफिया; क्या है पूरे परिवार का अपराधिक इतिहास

Atique Ahmad को गुजरात जेल से यूपी लाया जा रहा है। माफिया अतीक अहमद के परिवार के सदस्यों पर 160 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। अतीक अहमद का नाम 100 केसों में शामिल है। उनके भाई अशरफ पर 52 केस दर्ज हैं।

4 min read
Google source verification
Mafia Atiq Ahmad Family.jpg

माफिया अतीक अहमद को गुजरात जेल से यूपी लाया जा रहा है।

माफियार अतीक अहमद के पिता फिरोज अहमद तांगा चलाकर परिवार चलाते थे। अतीक घर के पास ही स्कूल में पढ़ने लगा। 10वीं में फेल होने पर वह बदमाशों की संगत में आ गया। उसने लूट, अपहरण और रंगदारी वसूलने लगा। 1997 में उस पर हत्या का पहला मुकदमा दर्ज हुआ।

चांद बाबा के संगत में आकर अतीक अहमद बना बदमाश
इलाहाबाद के पुराने शहर में चांद बाबा का खौफ हुआ करता था। चांद बाबा इलाहाबाद का बड़ा गुंडा माना जाता था। आम जनता, पुलिस और राजनेता हर कोई चांद बाबा से परेशान थे। अतीक अहमद ने इसका फायदा उठाया। पुलिस और नेताओं से सांठगांठ हो गई और कुछ ही सालों में वह चांद बाबा से भी बड़ा बदमाश बन गया।

अतीक अहमद साल 1989 में पहली बार बना विधायक
अतीक अहमद साल 1989 में निर्दलीय इलाहाबाद पश्चिमी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत गया। इसके बाद अतीक समाजवादी पार्टी में शामिल हो गया। फिर अपना दल में आ गया। अतीक पांच बार विधायक और एक बार फूलपुर से सांसद रहा।

अतीक का भाई अशरफ बरेली जेल में बंद है। IMAGE CREDIT:

अतीक के भाई अशरफ का सफरनामा
2004 के आम चुनाव में फूलपुर से सपा के टिकट पर अतीक अहमद ने लोकसभा चुनाव जीत और सांसद बन गया। इसके बाद इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा सीट खाली हो गई। इस सीट पर हुए उपचुनाव में सपा ने अतीक के छोटे भाई अशरफ को टिकट दिया था। बसपा ने उसके सामने राजू पाल को खड़ा किया। उस उपचुनाव में बसपा प्रत्याशी राजू पाल ने अतीक अहमद के भाई अशरफ को हरा दिया था। इस हार को अशरद ही नहीं बल्कि अतीफ भी पचा नहीं पाया।

उपचुनाव में जीत दर्ज कर पहली बार विधायक बने राजू पाल की कुछ महीने बाद ही 25 जनवरी, 2005 को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में देवी पाल और संदीप यादव की भी मौत हुई थी। दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस हत्याकांड में सीधे तौर पर सांसद अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ का कनेक्शन सामने आया था। अशरफ बरेली जेल में बंद है।

बेटों का भी आपराधिक रिकॉर्ड
अतीक अहमद ने 1996 में शाइस्ता परवीन से शादी की थी। दोनों के पांच बेटे हैं- मोहम्मद उमर, अली अहमद, असद, अहजाम और आबान। इसके पांचों और पत्नी शाइस्ता पर आपराधिक रिकॉर्ड है। भाई असरफ रायबरेली जेल में बंद है।

अतीक का सबसे बड़ा बेटा मोहम्मद उमर लखनऊ जेल में बंद है। IMAGE CREDIT:

बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में
अतीक का सबसे बड़ा बेटा मोहम्मद उमर है। उमर इस वक्त लखनऊ जेल में बंद है। जब देवरिया जेल में अतीक बंद था तो एक कारोबारी को पीटा गया था। इस देवरिया कांड में मोहम्मद उमर का नाम आया था। पिछले साल अगस्त में उसने CBI के सामने सरेंडर कर दिया था। इसके बाद से वो जेल में है।

अतीक के दूसरे नंबर के बेटे अली पर एक बिल्डर से पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप है। IMAGE CREDIT:

अतीक का दूसरा बेटा नैनी जेल में बंद है
उमर से छोटा यानी अतीक का दूसरे नंबर का बेटा अली अहमद है। अली इस वक्त प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद है। अली पर एक बिल्डर से पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप है। उस पर कातिलाना हमले का मामला भी चल रहा है।

अतीक के तीसरे नंबर के बेटे असद पर उमेश पाल के हत्या का आरोप है। IMAGE CREDIT:

अतीक तीसरा बेटा 5 लाख है इनामी
अतीक का तीसरे नंबर का बेटा असद है। असद का नाम उमेश पाल की हत्या में आया है। उमेश भी उन हमलावरों में शामिल बताया गया है, जो उमेश पर गोलियां और बम चला रहे थे। इस हत्याकांड के बाद से वो फरार है। उसके ऊपर 5 लाख रुपए का इनाम है।

अतीक की पत्नी शाइस्ता 25 हजार की इनामी
अतीक की पत्नी शाइस्त भी उमेश पाल हत्या केस में आरोपी हैं। वह फरार चल रही है। पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। शाइस्ता भी पति और देवर की तरह राजनीति में हैं। शाइस्ता बीते साल AIMIM में थी। इस साल जनवरी में वह बसपा में शामिल हो गई।

आबान और अहजाम स्कूल के छात्र
उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक के दो छोटे बेट आबान और अहजाम बाल सुधारगृह में हैं। आबान और अहजाम सेंट जोसेफ कालेज में कक्षा नौवीं और बारहवीं में पढ़ते हैं।