
प्रयागराज : रेल यात्रियों को स्टेशन पर सस्ता खाना मिलेगा. प्लेटफार्म पर जहां जनरल कोच रुकेगा, वहीं पर सस्ते खाने की दुकान लगी होगी. मात्र 20रुपए में पूड़ी सब्जी और अचार के रूप में जनता खाना मिल जाएगा. जबकि 50 रुपए में मसाला डोसा, व पाव भाजी, राजमा चावल, छोला चावल,खिचड़ी, कुलचा छोला, छोला भटूरा का स्वाद लेने का विकल्प मौजूद रहेगा.इसके अलावा 200 मिलीलीटर का गिलास बंद व एक लीटर बंद बोतल पानी भी मिलेगी.
रेलवे बोर्ड ने दिया है आदेश
जनरल कोचों के पास प्लेटफार्म पर सस्ता, शुद्ध भोजन व पानी के इंतजाम के लिए रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी किया है. कहा है कि सुविधा के लिए सेवा काउंटरो का विस्तार किया जाए,ट्रेन के जनरल कोच में भोजन की आपूर्ति आईआरसीटीसी की रसोई इकाइयों (जलपान कक्ष और जन आहार)से की जायेगी,प्लेटफार्म पर काउंटर कहां लगेंगे इसका निर्धारण जोनल रेलवे करेगा.यह योजना छह महीने के लिए प्रायोगित तौर पर शुरू हुई है. रेलवे बोर्ड ने आईआरसीटी और स्थानीय प्रशासन को मिलकर इस योजना पर काम करने को कहा है. उत्तर मध्य रेलवे के मथुरा रेलवे स्टेशन और देशभर में 64 रेलवे स्टेशनों पर इसकी शुरुआत कर दी गई है।
जानिए इस मुहिम में उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी का क्या कहना हैं
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय का कहना है कि बोर्ड के आदेश के क्रम में यह सुविधा स्टेशनों पर चरणबद्ध तरीके से शुरु की जा रही हैं।
Published on:
20 Jul 2023 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
