
[ पूर्वांचल भर में दर्जनों धन कुबेरो के साथ मिलकर अतीक ने कई कम्पनी खोली थी अतीक के जेल जाने के बाद से शाहिस्ता ही इन कंपनियों के पाटनरो से मिलकर इनका हिसाब किताब देखती थी नई कंपनियों में निवेश से लेकर नई स्कीम्स लागू करने का काम शाहिस्ता ही किया करती थी
एसटीएफ की जांच में शाहिस्ता के नाम से पंजीकृत रियल स्टेट की कई कंपनियों के बारे पता चला है इसका संचालन हरियाणा के गुरुग्राम से किया जा रहा है अतीक के नाम से फना एसोसाइटेड प्राइवेट लिमिटेड का संचालन भी हरियाणा से हो रहा था
यही नहीं लेडी डॉन के भाई फारूक और जकी के नाम से भी 4 कम्पनी हैं एमजी इंफ्रा लैंड, एमजी इंफ्रा ग्रीन,एमजी इंफ्रा हाउसिंग आदि है
देर शाम इसी क्रम में रोशनबाग इस्थि अतीक एक करोड़ो की लागत से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनवा रहा था इसका नक्शा भी पीडीए से पास है एसटीएफ ने कॉम्प्लेक्स बनाने वाले बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया है पूछताछ हो रही है
Published on:
19 Apr 2023 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
