21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज से गुरुग्राम तक फैला है लेडी डॉन शाइस्ता का कारोबार, पुलिस बना रही सूची

माफिया अतीक की बीवी शाहिस्ता परवीन अब लेडी डॉन का खिताब मिल गया है अतीक के जेल जाने के बाद से वो पूरा कारोबार अकेले ही सम्हाले हुए थी उमेश पाल हत्याकांड में नामजद होने के बाद से ही शाहिस्ता फरार चल रही है उस पर 50000 का ईनाम भी घोषित है लेडी डॉन शाहिस्ता का अरबों का कारोबार गुरुग्राम से प्रयागराज तक फैला साम्राज्य सूची तैयार

less than 1 minute read
Google source verification
shaistaparveen.jpg

[ पूर्वांचल भर में दर्जनों धन कुबेरो के साथ मिलकर अतीक ने कई कम्पनी खोली थी अतीक के जेल जाने के बाद से शाहिस्ता ही इन कंपनियों के पाटनरो से मिलकर इनका हिसाब किताब देखती थी नई कंपनियों में निवेश से लेकर नई स्कीम्स लागू करने का काम शाहिस्ता ही किया करती थी

एसटीएफ की जांच में शाहिस्ता के नाम से पंजीकृत रियल स्टेट की कई कंपनियों के बारे पता चला है इसका संचालन हरियाणा के गुरुग्राम से किया जा रहा है अतीक के नाम से फना एसोसाइटेड प्राइवेट लिमिटेड का संचालन भी हरियाणा से हो रहा था
यही नहीं लेडी डॉन के भाई फारूक और जकी के नाम से भी 4 कम्पनी हैं एमजी इंफ्रा लैंड, एमजी इंफ्रा ग्रीन,एमजी इंफ्रा हाउसिंग आदि है

देर शाम इसी क्रम में रोशनबाग इस्थि अतीक एक करोड़ो की लागत से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनवा रहा था इसका नक्शा भी पीडीए से पास है एसटीएफ ने कॉम्प्लेक्स बनाने वाले बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया है पूछताछ हो रही है